मतदान केंद्र 173 मंगेली में बीएलए की बैठक संपन्न

सतीश चौरसिया उमरियापान । जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी के आदेश एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 91 बड़वारा ( ढीमरखेड़ा ) के निर्देशन में 09/12/2025 को मतदान केंद्र क्रमांक 173 मंगेली में मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों एवं मतदाताओं की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर बूथ लेबिल अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि केंद्र क्रमांक 173 मंगेली में कुल 982 दर्ज हैं जिनमें से तीन मृत,चार अनुपस्थित एवं सात मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र निवास करने लगे है । उपस्थित BLA को ASDR ( अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत, दोहरी प्रविष्टि ) वाले मतदाताओं जिनकी कुल संख्या 14 है,जिसका उपस्थित जनों को अवलोकन कराया गया ।
BLO ने बताया कि हमें यह सुनिश्चित करना था कि मतदान केंद्र मंगेली, धनवाही की मतदाता सूची साफ सुथरी बने । मतदान केंद्र में निवासरत कोई भी योग्य मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण ( SIR ) प्रक्रिया से वंचित न रहे,साथ ही जो महिला पुरुष 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है,उनके नाम चिन्हित किए गए ।
एक माह से चल रहे गहन पुनरीक्षण कार्य के निर्विघ्न संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया गया ।
इस दौरान रविन्द्र पटेल BLA भाजपा,सुनील सिंह BLA कांग्रेस सहित मोहन पटेल,शंकर सिंह,राधा बाई,ध्यान बाई,महेंद्र सिंह, बाला प्रसाद पटेल आदि उपस्थित थे ।



