उर्दू स्कूलों के बच्चों के साथ सोतेला व्यवहार क्यों : राॅबर्ट मार्टिन

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेष जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 06 नवंबर दिन रविवार को राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए होनी है जिसमें शासकीय एवं अषासकीय शालाओं के बच्चे परीक्षा में हिस्सा लेंगे। जिसमें अधिकांष माध्यमिक शालाओं के बच्चों का परीक्षा केन्द्र लगभग 10 कि.मी. के अन्तराल में रखा गया है वहीं शासकीय कन्या माध्यमिक शाला उर्दू गोहलपुर एवं शासकीय माध्यमिक शाला उर्दू मोतीनाला के छात्रों का परीक्षा केन्द्र शहर से 50 कि.मी. दूर बरगी में शासकीय क.उ.मा. विद्यालय सुकरी को बनाया गया है । जो कि इन बच्चों के साथ अन्याय ही है क्योंकि इस ठंड के मौसम में गोहलपुर क्षेत्र से बच्चों को सुकरी बरगी जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिस ओर विभाग की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया और इन दोनो स्कूलों को लगभग 50 कि.मी. दूर परीक्षा केन्द्र दिया गया जो कि समझ से परे है।
संघ के जिलाध्यक्ष शहीर मुमताज़, स्टेनली नाॅबर्ट, रऊफ खान, राकेष श्रीवास, दिनेष गौंड़, हेमंत ठाकरे, प्रदीप पटेल, राॅबर्ट फ्रांसिस, धनराज पिल्ले मांग की है।



