हरियाली महोत्सव में पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

मण्डला।हरियाली महोत्सव मैं वृक्षारोपण अभियानके अंतर्गत दीपक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा नेहरू उद्यान में तुलसी का पौधा का वृक्षारोपण किया इस अवसर पर उन्होंने एसपीसी योजना एवं इको क्लब के छात्र छात्राओं को अपने संदेश में कहा कि तुलसी पीपल नीम तथा अन्य फलदार पौधे का वृक्षारोपण करें पेड़ पौधे हमारे लिए बहुत ही जीवन के लिए आवश्यक है प्रकृति और मानव के लिए औषधि पौधे अति आवश्यक है ।यह हमें सुबह से लेकर रात तक साथ देते हैं हरियाली महोत्सव के अवसर पर उन्होंने आम जनता एवं छात्रों तथा शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रकृति के सरंक्षण के लिए आगे आए इस अवसर पर निलेश दोहरे टीआई मंडला एवं प्रकाश गडरिया टीआई महाराजपुर एवं आर के क्षत्री इको क्लब प्रभारी उपस्थित थे।



