खाद्य अधिकारी और प्रबंधक की मिलीभगत यूपी की धान पहुंची सिवनी
सिवनी। मध्य प्रदेश की सरकार एक और कालाबाजारी रिश्वत भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारी जो ऐसे कामों का अंजाम दे रहे हैं उन पर सरकार द्वारा ईनाम रखा गया है और नाम बताने वाले व्यक्ति को पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि इस तरह के कामों में मध्य प्रदेश मैं रोक लग सके जिससे आम आदमी को किसी प्रकार की समस्या ना हो लेकिन सिवनी जिले में ऐसे कामों को लेकर हमेशा जन चर्चा का विषय बना हुआ है ऐसा ही मामला दिनांक 9/1/ 2021 को 3:00 बजे जिले के सिलादेही सोसायटी प्रबंधक राम कुमार सनोदिया एवं खाद्य अधिकारी प्रतीक तिवारी के कारनामे देखने और सुनने को मिल रही है कि धान की कालाबाजारी इस समय सिवनी जिले में आए दिन मिल रही है इस पर प्रशासन ध्यान ना देना कालाबाजारियो को संरक्षण देना जिससे आए दिन कालाबाजारी के हौसले बुलंद को दिखाई दे रहा है और जब इस पूरे मामले में सिवनी की नूरअली शाह भारी वाहन चालक एवं समिति मर्यादित सिवनी मध्य प्रदेश के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बघेल द्वारा ग्राम कातलबोडी कालीरात के बीच ग्राम बघोड़ी रोड पर इलाहाबाद से आए धान के ट्रक को कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया जिससे 3 ट्रैक्टर-ट्राली द्वारा सिलादेही सोसाइटी खरीदी केंद्र में जाते रंगे हाथ कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया और जब इसकी शिकायत थाना लखनवाडा में की गई लेकिन शिकायत थाने में भी नहीं सुनी गई और शिकायतकर्ता को भू लगाया कि यह काम खाद विभाग का है जब इस मामले में फूड इंस्पेक्टर प्रतीक कुमार तिवारी एवं जिला कलेक्टर डॉक्टर हरिदास फाटिंग को जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जबकि शिकायतकर्ता द्वारा खाद्य अधिकारी को वीडियो फुटेज के माध्यम से जानकारी दी इसके बावजूद भी प्रतीक कुमार जैसे अधिकारी ऐसे गंभीर मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई और आखिरकार शिकायतकर्ता इंतजार करते रहो विभाग कोई न कोई अधिकारी इस मामले को लेकर जांच करेंगे और धान की कालाबाजारी मैं रोक लगा कर कार्रवाई करेंगे लेकिन शाम 5:00 बजे तक बिना किसी डरे बेखौफ होकर वाहन क्रमांक यूपीटीईटी 5035 से खुलेआम धान की कालाबाजारी कर रहे थे जिस पर ट्रक द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में धान को खाली किया गया लेकिन इस बीच कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं आया और आखिरकार कालाबाजारी करने मैं सफल हो गये और शिकायतकर्ता इस पूरे मामले को अपने मोबाइल में कैद करके कुछ नहीं कर पाया कलेक्टर एवं थाने में हुई शिकायत कार्यवाही अब तक नहीं शिकायतकर्ता द्वारा इस पूरे मामले में थाना लखनवाडा में एवं जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत की गई इस पर भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना करना कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में खाद विभाग एवं प्रबंधक मिलीभगत दिखाई दे रही है अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तो निश्चित ही बहुत बड़ा खुलासा होगा और कालाबाजारी करने वाले ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की पर कार्रवाई की जाएगी जिससे कालाबाजारी भ्रष्टाचार जैसे कामों में रोक सके लेकिन सिवनी जिला में ऐसे कई कारनामे की शिकायत केवल शिकायत तक सीमित रह गई है और शिकायत की जांच केवल दिखावा नजर आ रहा है खाद्य अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे में वही बताया जाता है कि इस पूरे मामले में खाद्य अधिकारी प्रदीप कुमार को पहले से ही पता था जिसके चलते खाद्य अधिकारी अधिकारी प्रदीप कुमार की संरक्षण मैं सिवनी के पारस वेयरहाउस में यूपी की धाम की कालाबाजारी अखबार की सुर्खियां बनी और पूरे जिले में इस मामले को लेकर जगह-जगह चर्चा चल रही है कि खाद्य अधिकारी प्रदीप कुमार और सिलादेही सोसायटी प्रबंधक रामकुमार सोनिया की मिलीभगत के चलते धान कालाबाजारी चरम सीमा पर बताई जा रही है जिसका उदाहरण शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी मौके पर पहुंचना कहीं न कहीं इस पूरे मामले में खाद्य अधिकारी की भूमिका संदेह के घेरे मैं दिखाई दे रही इसका सबसे बड़ा उदाहरण जब इस पूरे मामले में खाद्य अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को सुनने के बाद फोन काट कर जवाब ना देना एवं बार-बार फोन लगाने के बावजूद भी फोन नहीं उठाना सबसे बड़ा उदाहरण माना जा रहा है कि फोन नहीं उठाना एवं मीडिया को जवाब ना देना भ्रष्टाचार एवं मिलीभगत जैसे कारनामे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे अब देखना है इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर क्या कार्यवाही करते है। शिकायतकर्ता के ऊपर खाद्य अधिकारी और प्रबंधक बना रहे हैं दबाव शिकायत वापस लेने के लिए मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां पानी आश्चर्य इस बात का है कि इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह बघेल को खाद्य अधिकारी प्रतीक कुमार तिवारी एवं सिलादेही सोसायटी प्रबंधक राम कुमार सनोडिया द्वारा शिकायतकर्ता महेंद्र बघेल के ऊपर झूठा आरोप लगाते हुए उल्टा फंसाने की धमकी देते हुए शिकायत वापस देने के लिए मजबूर कर रहे हैं साथ ही जान से मारने जैसी धमकी दे रहे हैं वही इस तरह की धमकियां एवं दबाव डालना कहीं ना कहीं इस पूरे मामले में धान को लेकर कालाबाजारी का इस मामले में किसी न किसी अधिकारी का संरक्षण नजर आ रहा जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि अगर इस मामले में निष्पक्ष रुप से कार्यवाही नहीं की गई तो निश्चित ही जिला कलेक्टर का घेराव कर न्याय की मांग करेंगे।
इनका कहना है यह पूरा मामला बिल्कुल झूठा है एवं मुझे फंसाने के लिए साजिश की जा रही है। राम कुमार सनोडिया सिलादेही सोसाइटी प्रबंधक इनका कहना है मेरे द्वारा इस मामले में सुबह से लेकर शाम तक लगातार तहसीलदार से लेकर थाना प्रभारी एवं कलेक्टर सहित खाद अधिकारी को शिकायत की गई लेकिन जांच में दिनभर से कोई अधिकारी नहीं आया और काला बाजार का खेल चलता रहा।
शिकायतकर्ता महेंद्र सिंह बघेल लखनवाड़ा जिला सिवनी