2600 लीटर महुआ लाहन 35 लीटर हाथ भट्टी समेत शराब जप्त
थाना हनुमानताल क्षेत्र की घटना
मनीष श्रीवास जबलपुर। जिले में लगातार शराब के अवैध निर्माण तथा अवैध शराब के संग्रहण , विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर चलाये जा रहे इस अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने रविवार को सिंधी केंप थाना हनुमानताल क्षेत्र में दबिश देकर जमीन में गड़े सीमेंट टेंक एवं तीन ड्रमों में भरकर रखी गई लगभग 2 हजार 600 लीटर महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की है ।
सहायक आबकारी आयुक्त एस एन दुबे के मार्गदर्शन एवं आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में कई गई इस कार्यवाही के दौरान मौके से आरोपी राजेन्द्र चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया । एक अन्य आरोपी आकाश चक्रवर्ती मौके से फरार होने में सफल रहा । आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज गुरंदी क्षेत्र में भी आरोपी खैराती खान से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई । तीनों आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एवं एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज किया गया ।
मुख्य कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय, जी डी लहरिया, इंद्रजीत तिवारी, भारती गौड़, उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, श्वेता सिंह, नीरज दुबे , सुधीर मिश्रा एवं आबकारी आरक्षक व मुख्य आरक्षक उपस्थित रहे।
वहीँ आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जीएल मरावी के अनुसार एक अन्य कार्यवाही में ग्राम रिछाई में 8 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद की गई एवं आरोपी पूजा बाई एवं अनीता बाई के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी, मुख्य आरक्षक नेकालाल बागरी, आरक्षक रमेश इंवती प्रकाश लड़कियां, मुलैय सिंग कुंजाम के साथ अन्य लोगों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई ।