वैश्य महासम्मेलन की बैठक 20 को

मण्डला। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संदेश जैन का नगर आगमन अल्प समय के लिए हुआ उन्होंने वैश्य महासम्मेलन के आगामी कार्यक्रम एवं 20 जनवरी को जिले में होने वाली जिले स्तरीय बैठक के विषय में अवगत कराते हुए जिले में संगठन के विस्तार के विषय पर चर्चा की इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन की पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अशोक गोयल, जिला अध्यक्ष सुधीर कसार के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 20 जनवरी को संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा साथ ही निवास तहसील में भी बैठक का आयोजन किया गया। यहॉ पर तहसील प्रभारी प्रदीप जैन एवं सुनील अग्रवाल ने रूपरेखा तय की है। नीरज अग्रवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन जिला ईकाई की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे से की जाएगी।