श्रद्धांजलि अर्पित करने डिंडोरी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ


ट्रैक्टर रैली की औपचारिकताएं की गई पूरी, कृषि बिल को बताया काला कानून।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व सीएम व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व वित्तमंत्री व जबलपुर विधायक तरुण भनोत मंगलवार को डिंडौरी में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला की मां स्व.सुशीला देवी शुक्ला और नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व. अयोध्या प्रसाद बिलैया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान शुक्ला और बिलैया परिवार से मुलाकात कर हालचाल जाना,पूर्व सीएम व पूर्व वित्तमंत्री सहित अन्य कांग्रेसियों ने शहर की दोनों पुण्य आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कमल नाथ और तरुण भनोत ने डिंडौरी कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पार्टी की आगामी नीतियों पर चर्चा भी की गई।
ट्रेक्टर चालाकर किया किसानों का समर्थन।
पूर्व सीएम ने शहर की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर देश के अन्नदाताओं का समर्थन किया और केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसानों के लिए हानिकारक बताया। इस दौरान कमल नाथ की झलक पाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता बेकरार नजर आए। पूर्व सीएम के काफिले के साथ डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, शहपुरा विधायक भूपेंद्र सिंह मरावी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले, मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव सम्मति सैनी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, वरिष्ठ पार्षद रीतेश जैन, पूर्व पार्षद रजनीश राय, मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस सचिव खेमकरण सिंह राजपूत सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।