खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री 20 को रोजगार मेले में होंगे सम्मिलित

अनूपपुर से विकास ताम्रकार की खबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री म.प्र. शासन बिसाहूलाल सिंह जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। आप 20 जनवरी 2021 को अपरान्ह 1ः00 बजे से 3ः00 बजे तक अनूपपुर में आयोजित रोजगार मेले में शिरकत करेंगे। श्री सिंह के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार आप 20 जनवरी 2021 को ट्रेन द्वारा प्रातः 10ः30 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे। प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक अनूपपुर विश्राम गृह में रहेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 1ः00 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जिले में आयोजित रोजगार मेले में शामिल रहेंगे। आप अपरान्ह 3 बजे अनूपपुर से अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे। आप वहाँ अपरान्ह 4 बजे मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह 21 जनवरी 2021 को प्रातः 9 बजे से 11ः00 बजे तक अमरकंटक में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से सामान्य भेंट एवं मुलाकात करेंगे। मंत्री सिंह प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। आप अपरान्ह 4 बजे अमरकंटक से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहाँ रात्रि विश्राम करेंगे।