पीएम आवास योजना से जारी नहीं की जा रही किस्त की राशि

परेशान पीड़ित हितग्राही मंगलवार को पहुंचे कलेक्ट्रेट।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत डिंडोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहरी में पंचायत के जिम्मेदार लोगों की मनमानी एक बार फिर सामने आई है, जहां पीएम आवास योजना के तहत दो हितग्राहियों को किस्त की राशि पिछले कई महीनों से जारी नहीं की जा रही। पैसे के अभाव में पीएम आवास योजना अंतर्गत बनाने जा रहे भवन का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से अधूरा है, आवास निर्माण पूरा ना होने से आज भी हितग्राही मजबूरन कच्ची वा जर्जर मकान में रहने को मजबूर है, बावजूद पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा आवास योजना की किस्त जारी कराए जाने कोई पहल नहीं की जा रही। जिससे परेशान हितग्राहियों ने कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग की गई है।
- पांच हजार रुपए देने के बाद भी नहीं हो पाया काम।
कलेक्ट्रेट पहुंचे पीड़ित प्रहलाद राठौर और गजाधर राठौर ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत उनकी नाम लिस्ट में आई थी, प्रथम किस्त जारी करने के एवज में पंचायत की रोजगार सहायक द्वारा पांच हजार रुपए लिया गया, तब कहीं जाकर प्रथम किस्त की राशि जारी की गई। अब जब भवन बनकर तैयार है, लेकिन प्लस्तर,फर्स व पुताई आदि का काम बाकी है, लेकिन अब पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा अंतिम किस्त की राशि व मजदूरी भुगतान नहीं कराया जा रहा, जिससे पीड़ित परेशान है और कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। परेशान पीड़ित ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीएम आवास योजना के तहत बनाई गई भवन की अंतिम किस्त जारी कराए जाने की मांग की गई है, ताकि आवास योजना का लाभ मिल सके।