स्वर्गीय पंडित अभिषेक अवस्थी एवं स्वर्गीय कमलेश मरकाम क्रिकेट टूर्नामेंट कप

रीठी में चल रहे डेंजर दमोह की डेंजर तरीके से जीत
कटनी/रीठी दर्पण। रीठी के न्यू कालोनी खेल मैदान में चल रहे स्वर्गीय पंडित अभिषेक अवस्थी एवं स्वर्गीय कमलेश मरकाम क्रिकेट टूर्नामेंट में कल मंगलवार को दो रोमांचक महामुकाबले खेले गए। रीठी के न्यू कालोनी खेल मैदान में दर्शकों को जिस टीम का बहुत दिनों से इंतजार था वही बड़ी टीम, बड़े खिलाड़ी और बड़े मैदान में डेंजर दमोह और भेड़ा के बीच हुए रोमांचक मुकाबले ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबला देखने बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित हुए। रीठी का न्यू कालोनी खेल मैदान दर्शकों की भीड़ से चारो तरफ से खचाखच भरा रहा। जानकारी देते हुए टूर्नामेंट संयोजक गणेश तिवारी ने बताया कि रीठी के न्यू कालोनी खेल मैदान में मंगलवार को बारह-बारह ओवरों के दो रोचक मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मैच गोदाना और डबारा के बीच खेला गया। जिसमें जबारा विजयी रही। वहीँ दूसरा महामुकाबला दमोह डेंजर व भेड़ा बड़गांव बीच हुआ। जिसमे ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दमोह डेंजर टीम ने बारह ओवरों मे शानदार बेटिंग करते हुए 13 गेंद मे 13 छक्के लगाते हुए 229 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भेड़ा बड़गांव की टीम 66 रन पर ही आल आऊट हो गई। इस दौरान जयप्रकाश अवस्थी, सतेंद्र सिंह राजपूत, बसीम खान,मोन्टी खान, जितेंद्र यादव, ब्रजेश गुप्ता, टूर्नामेंट अध्यक्ष अर्पित अवस्थी, बिंजन श्रीवास, मयंक कंदेले, ऋषभ पाल, महेंद्र जैन, राहुल सोनी, कादर खान, सलीम कबाड़ी, सद्दाम खान, मनोज शुक्ला, अरविंद मेहरा, सागर धुर्वे, मोनू मरकाम, विनोद सेन, जैयन खान, आशूतोष बर्मन सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।