राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ समापन

स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता
मंडला। राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का 12 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक नेहरू युवा केंद्र मंडला के तत्वधान में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। 12 जनवरी से प्रारंभ किए गए युवा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प युवाओं ने लिया। जिला युवा अधिकारी प्रतीक सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित युवा सप्ताह का समापन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार पुहूप सिंह भारत, लेखा एवं कार्यालय सहायक दारा सिंह चौधरी, अजय बैस प्रभारी क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो मंडला एवं एनवाईसी, युवा मंडल की उपस्थिति में स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार पुहूप सिंह भारत में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी देश ही नहीं, पूरे विदेश में भी उनके विचारों को आत्मसात करते हैं विदेश में भी उन्हें जानते थे। और उनके जीवन दर्शन से हमें आज प्रेरणा लेने की आवश्यकता है हम युवा ,सकारात्मक रूप से सोचें और युवा किसी भी कार्य को पूरी दृढ़ता से कर सकते है आज आवश्यकता भी इस बात की है कि हम स्वामी जी के बताए हुए मार्ग पर चलें । इस अवसर पर लेखा एवं कार्यालय सहायक दारा सिंह चौधरी ने युवा सप्ताह पर आयोजित हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यक्रम के उद्देश्य को सामने रखकर युवाओं से विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की अपील करते हुए समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही, कार्यक्रम में इकाई प्रभारी अजय बैस ने कहा कि हम जब तक ना रुके, जब तक हम अपने कार्य को पूर्ण कर पाएं, उठो जागो और तब तक न रुको जब तक अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते । योग के माध्यम से हम अपने जीवन शैली को व्यवस्थित कर सकते हैं। युवा सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया एवं समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी संस्कृति का संदेश दिया गया! कार्यक्रम में युवाओं ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर समस्त एनवाईसी, युवा मंडल के सदस्य उपस्थित थे।