मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अंर्तगत अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम में सामिल हुए विधायक राकेश पाल सिंह


राजकुमार ठाकुर संवाददाता सिवनी। केवलारी मुख्यालय मैं आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना अंर्तगत अनुग्रह सहायता राशि के वितरण कार्यक्रम मैं सामिल हुए केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ,10285 हितग्राहियों को 224.08 करोड़ की राशि का सीधे हितग्राहियों के खातों मैं डाला गया।जनप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुनः चालू कराया जिससे गरीब वर्ग के लोगो को लाभ प्राप्त हो सके। विधायक पाल ने वर्तुअल माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वक्तव्य को सुना, श्रम मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के कार्यक्रम आपका सम्बल आपकी सरकार कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को उनके बैंक खातों मैं डाला गया। वर्तुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों से सीधे बात किया,हितग्राहियों को किस तरह संबल योजना का लाभ मिला। इसी तारतम्य में केवलारी में विधायक राकेशपाल सिंह के द्वारा केवलारी क्षेत्र के 46 परिवारों को संबल योजना के तहत साधारण मृत्यु पर दो लाख व दुर्घटना पर चार लाख की राशि वितरित की गई।केवलारी शासकीय उत्कृष्ट विधायक मैं जाकर विधायक जी ने बच्चो को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। इस कार्यक्रम में विधायक राकेश पाल सिंह के साथ प्रसासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित सिंह, तहसीलदार लालवानी , भगतसिंह गोठरिया,जनपद सीईओ सुमन खातरकर मंडल अध्यक्ष सचिन अवधिया,उपाध्यक्ष अनूप बघेल,सतीश राय, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना शशिकांत ठाकुर,पवन यादव,सरपंच शिखा अरुण चौरसिया,बाबूलाल जंघेला,सान्याल बोस,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि जंघेला,नीरज ठाकुर,सचिन राजपूत, प्रवीण दुबे पत्रकार, अमित बघेल,भोजराज गुमास्ता, आरिफ खान, विनोद सिसोदिया, शिव कुमार राजपूत, कोमल सिंह राजपूत, प्रमोद यादव ,आशा राजपूत, मदन चौरसिया,दीपचंद पिपरैया,बसंत चौधरी,होरीलाल जंघेला,आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।