वो बिरले होते हैं, जिनसे उनका विषय समृद्ध होता है।
मेडिकल एक्सीलेंस फेलोशिप अवार्ड वितरित।
जबलपुर। मेडिकल साइंस दिनो दिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। क्षेत्र में नित नई प्रतिभाएं सामने आ रही है और चिकित्सा के अलग-अलग कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। परंतु वह लोग कुछ और ही मिट्टी के बने होते हैं जो अपने क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित कर जाते हैं और उनकी सफलता पूरी दुनिया के लिए वरदान साबित होती है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीते वर्ष में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले, अपनी प्रतिभा से विषय की समृद्धि में अपना योगदान देने वाले प्रतिभा संपन्न डॉक्टरों को,
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शाखा जबलपुर और अकैडमी आफ मेडिकल स्पेशलिटी शाखा जबलपुर द्वारा मेडिकल एक्सीलेंस फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
हनुमान जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलन के साथ साथ मां सरस्वती की वंदना की प्रस्तुति अंजलि भारद्वाज द्वारा की गई। स्वागत की बेला में अध्यक्ष और मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया इसके साथ सभी मंच पर उपस्थित डॉक्टरों के साथ साथ दर्शक दीर्घा में बैठे सभी सम्मानित चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद वक्ताओं ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किए।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आर एस शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूतपूर्व प्रांतीय आई एम ए उपाध्यक्ष, वर्तमान आई एम ए मध्य प्रदेश न्यूज़ बुलेटिन संपादक डॉक्टर आरके पाठक ने की। इसके अलावा मंच पर आईएमए/एएमएस प्रदेश शाखा चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप दुबे, आईएमए/एएमएस प्रदेश शाखा सचिव अतुल मिश्रा, आईएमए/एएमएस जबलपुर शाखा चेयरमैन डॉक्टर वी.भारद्वाज, आईएमए/एएमएस जबलपुर शाखा सचिव जबलपुर शाखा डॉक्टर नचिकेत पांसे, आईएमए जबलपुर अध्यक्ष डॉ दीपक साहू, आईएमए जबलपुर शाखा सचिव बृजेश चौधरी,डॉक्टर बी के पांसे, एल्गिन हॉस्पिटल की पूर्व इंचार्ज डॉ निशा साहू, डॉक्टर अतुल मिश्रा डॉक्टर अजय भंडारी, के साथ और भी डॉक्टर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन आईएमए/एएमएस जबलपुर शाखा कोषाध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ बृजेश चौधरी ने आभार व्यक्त किया।