बिसलेरी की बाटल से पेट्रोल की बदबू कहना ग्राहक को पड़ा भारी:कर्मचारियो ने कर दी ग्राहक की पिटाई

जबलपुर दर्पण नप्र। विनय पटवा आदर्श कालोनी रांझी निवासी ने पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मित्र प्रवीण पटैल ड्रायवर गोवर्धन तिवारी एवं फ्लोरी ड्रायवर संजय कुशवाहा के साथ अपनी क्रेटा गाड़ी एमपी 20 सीजी 2885 से खाना खाने वेलकम ढाबा पनागर खाना खाने आया तभी पानी की बाटल बुलया तो बाटल से पेट्रोल की बदबू आ रही थी उसने मैनेजर एवं नौकर से कहा बाटल मे पेट्रोल जैसी बदबू आ रही है इतना कहते ही ढाबा मे काम करने वाला धीरज नाम का नौकर एवं तीन अन्य साथी उस पर फावडे के बेस से हमला करने लगे,उसके साथी प्रणीव पटैल, गोवर्धन तिवारी संजय कुशवाहा बीच बचाव करने आये तो उन्हें भी डंडे एवं फावड़ा से मारपीट कर दी सभी के हाथ पीठ कमर में चेहरे व सिर में चोटें आईं हैं।एवं जान से मारने की धमकी दी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।



