बुजुर्गों की मौत बनी रहस्य

घर के आँगन में पड़े हुए थे दोनों के शव – आधी रात की घटना – गोसलपुर थाने के शंकर कालोनी का मामला

जबलपुर/गोसलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र गोसलपुर थाना अंतर्गत शंकर कॉलोनी में रहने वाले राय परिवार के सदस्यों के शव को लेकर लोगों ने की तरह तरह की चर्चाएं । गुरुवार को सुबह घर के आंगन में पड़े हुए थे पति-पत्नी के शव कालोनी में मची सनसनी । इस घटना को लेकर एकत्रित हुए कालोनी निवासी जिन्होंने बताया कि पति पत्नी की मौत किन कारणों से हुई है अभी इसका पता नहीं चल सका है । वहीँ इस घटना की आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने मिलकर जहर खा लिया होगा जिस कारण उन दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए । इस प्रकार की घटित हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण जांच में लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाया गया है कि – गोसलपुर के शंकर कॉलोनी रहवासी नंद किशोर राय उम्र 70 और उनकी पत्नी शीला राय उम्र 65 गुरुवार सुबह को आंगन में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़े हुये मिले थे। पति पत्नी के मृत हालत में आंगन में मिलने की सूचना मृतक के पुत्र मनीष राय उम्र 42 ने गोसलपुर पुलिस को फोन के माध्यम से दी गई थी । इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस सहित भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पुलिस ने देखा कि नंदकिशोर और उनकी पत्नी शीला आंगन में मृत हालत में पड़े थे। जांच के दौरान दोनों दंपत्ति के चेहरे यह शरीर पर कोई भी ऐसे चोट के निशान नहीं मिले, जिससे यह पता चल सके कि दोनों की मौत किन कारणों से हुई है।
चाय की दुकान चलाता था मृतक का पुत्र – जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर राय और उनका पुत्र मनीष शंकर कॉलोनी में चाय की दुकान चलाया करते थे। सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि पुत्र मनीष शराब पीने का शौकीन था। आखिर बुधवार की रात में ऐसा क्या हुआ जिसके चलते दोनों मृत हालत में आंगन में पड़े मिले। वही प्रारंभिक जांच में यह भी बात सामने आई है कि दोनों ने शायद जहर खा लिया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल दोनों की मौत किन कारण से हुई हैं यह तो पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।
इनका कहना हैं कि – पति और पत्नी के शव आंगन में पड़े मिले थे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने जहर खा लिया है आखिर दोनों की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
संजय भलावी, थाना प्रभारी गोसलपुर



