जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सिहोरा नगर में पहली बार डॉग कैम्प का आयोजन

निशुल्क रैबिज के साथ अन्य जानकारी होगी उपलब्ध
मनीष श्रीवास जबलपुर। जिले के विधानसभा क्षेत्र 102 तहसील सिहोरा में पहली बार डॉग कैम्प का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रखा गया है । इस कैम्प का आयोजन नगर व आसपास के गाँव में सभी नस्लों के डॉग की सुरक्षा व्यवस्था एवं रैबीज की जानकारी उपलब्ध के साथ किया जा रहा है । जो भी व्यक्ति अपने पालतू डॉग को लेकर आना चाहते हैं वे सभी पशु चिकित्सा के ब्लॉक अधिकारी डॉ – नीता मनोचा से मोबाइल पर – 09424308738 में सम्पर्क कर इस विशेष रूप से कैम्प में उपस्थित हो कर जानकारी प्राप्त कर सकता हैं ।



