खास खबरमण्डला दर्पणमध्य प्रदेश

क्षेत्रों में देश विरोधी ताकतों से सजग रहें कार्यकर्ताः विष्णदत्त शर्मा

मेरा बूथ सबसे मजबूत की संरचना से हम आगे बढते रहेंगे

मण्डला। भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष  विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश में अपने जिले प्रवास की शुरूआत मण्डला से करते हुए जिला भाजपा द्धारा आयोजित बूथ समिति अध्यक्ष सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ में रहने वाले जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता चाहे वह सांसद, विधायक, मंत्री क्यों ना हो उसे पेज प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी जायेगी यह व्यवस्था में वे स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भी इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं श्री शर्मा ने कहा कि संगठनात्मक व्यवस्था को जिले की रचना अनुसार जमीन में उतारने का काम मण्डल के पदाधिकारी को करना होगा, मेरा बूथ सबसे मजबूत ध्येय वाक्य का संकल्प हमें धरातल में उतारना होगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने बूथ समिति के अध्यक्ष से सीधे संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को टीम भावना के साथ जिले के संगठन को मजबूत संगठन बनाने में अपना योगदान देना होगा उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मे काम करते समय उनका विशेष कार्यक्षेत्र मण्डला रहा है इसीलिए यहां के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि मण्डला प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन बने इसके लिए कर संभव कोशिश होनी चाहिए बूथ की कार्यक्षमता के आधार पर हम आने वाले सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का जीत का परचम लहरायें उन्होंने कहा किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने कहा अधिकार केन्द्र सरकार की नई किसान नीति में रखा गया है कांग्रेस के नेता किसानों को गुमराह करने की कोशिश मेंं लगे हैं जो सफल नहीं हो सकेगा श्री शर्मा ने कहा कि अपने क्षेत्रों में पनप रही देश विरोधी ताकतों से सजग रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि – केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर प्रत्येक हितग्राही तक सीधे पहुंचकर संवाद कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी भाजपा कार्यकर्ताओं की होगी।

किसानों को अपनी फसल की कीमत तय करने का मिला अधिकार

श्री शर्मा ने केन्द्र सरकार की बजट पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ देश के विकास और गरीबों के लिए नारा नहीं देती बल्कि गांव गरीब पिछले, वंचित शोषित किसान, वनवासी,युवा, मातृशक्ति का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए संकल्प के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी लगातार कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहल के साथ भारत को आदर्श बनाने के लिए शिक्षा की गुणवत्तपूर्ण बेहतर व्यवस्था के लिए सरकार ने बजट में प्रावधान किये हैं। मोदी सरकार का बजट देश के समग्र विकास और गरीबों के लिए समर्पित है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी का संगठन और सरकार देश और समाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारो को लेकर देश को आत्मनिर्भर सशक्त और पूरी दुनिया में नई पहचान दिलाने में काम करेगा। आने वाले समय में आत्मनिर्भर भाजपा को दृष्टिगत रखते हए संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के आगमन पर युवा मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत रैली आयोजित की गयी इस अवसर पर मंच पर बड़ी संख्या में युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली साथ ही प्रदेशाध्यक्ष द्वारा समर्पण निधि कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत करते हुए वार्षिक आजीवन सहयोग निधि सहयोग कर्ताओं को रसीद देकर उनका सम्मान किया कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा प्रदेशअध्यक्ष  वी.डी.शर्मा, केन्द्रीय मंत्री  फग्गनसिंह कुलस्ते प्रदेश मंत्री आशीष दुबे का जनजातीय पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर स्वागत किया साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के साथ निर्मित पार्टी कार्यक्रम का कैलेण्डर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री  फग्गनसिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद श्रीमति संपतिया उइके, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, संभागीय संगठन मंत्री  शैलेन्द्र बरूआ, जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, विधायक देवसिंह सैयाम, पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह, पंडित सिंह धुर्वे, रामप्यारे कुलस्ते उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में जिले के 940 बूथ समिति के अध्यक्ष सहित जिले के मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page