अनूप सिंह बैस ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे की कार्यो की ली जानकारी

केवलारी- ब्रांडगेज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैंस का एक दिवसीय राजनीति कार्यक्रम के तहत केवलारी नगर आगमन हुआ । नेरोगेज से ब्रॉडगेज परिवर्तन के बाद विगत 8 फरवरी 2020 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नैनपुर से पलारी तक 5 वर्ष के बाद पावर को ट्रायल रन पर 10 की स्पीड पर पटरियों पर रन अपडाउन किया था ,उसके बाद से लगातार माल गाड़ियों का आवागमन इस ट्रैक पर चालू किया हुआ है ,पैसेंजर ट्रेन कब तक चालू हो पायेगी और क्या क्या अभी कमियां है ये सब जानकारी और अवलोकन करने के उद्देश्य से ब्रॉड गेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने स्थानीय जागरुक नागरिको अमित तिवारी , विनोद मोदी , राघव द्विवेदी ,अभय अग्रवाल,आनंद कौशल एवं वैभव सिंह के साथ रेलवे स्टेशन का दौरा किया एवं स्थानीय पत्रकार रेलवे स्टापेज बोथिया को बनवाने वाले रमाशंकर महोबिया से रेलवे के अन्य विषय पर विस्तार से चर्चा की।