संस्कारधानी के किसान नेताओं ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन।
जबलपुर की किसान पंचायत में राकेश टिकैत हो सकते हैं शामिल।
जबलपुर। किसान आंदोलन लगातार किसानों के संघर्ष को लेकर आगे बढ़ रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों के वापस होने तक संघर्ष जारी रहने का संकल्प लेकर शुरू हुआ यह किसान आंदोलन अपनी आवाज जन जन तक पहुंचा रहा है। संस्कारधानी जबलपुर में भी बड़े पैमाने पर धरने प्रदर्शन और रैलियां निकली और इसके माध्यम से किसान आंदोलन तक अपना समर्थन जाहिर किया गया।
संस्कारधानी के किसान नेताओं ने गाजीपुर बार्डर पहुंचकर राकेश टिकैत से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया।
भारतीय किसान यूनियन सर्व के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी,प्रदेश संगठन महामंत्री मनीष पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष बब्बू यादव ने दिल्ली गाजीपुर बार्डर पर तीन महीने से चल रहे किसान आन्दोल में हिस्सा लिया। और किसान नेता राकेश टिकैत जी से मुलाकात करके मप्र में भी किसान महापंचायत में आने का न्योता दिया ।
किसान नेता मनीष पटेल जी ने बताया कि पिछले महीने से लगातार जिले में जगह-जगह किसानों के साथ आंदोलन और ट्रेक्टर रैली निकाली गई हैं और अब आने वाले समय मे जबलपुर में भी किसान महापंचायत होगी।
जबलपुर में होने वाली किसान महापंचायत में किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी एवं भारतीय किसान यूनियन सर्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर शर्मा जी और योगगुरु स्वामी हर्षानन्द जी के किसान महापंचायत में शामिल होने की संभावना जताई है।