दिव्यागों के कार्यक्रम से वंचित रह गई कृष्णा बर्मन, मुख्यमंत्री विवाह हितग्राही थी महिला

सिहोरा नगर परिषद वार्ड क्रमांक 14 की रहवासी हैं दिव्यांग महिला

जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले में शासन प्रशासन के द्वारा गरीब व असहाय परिवार के दिव्यागों को लगातार शासन की योजना का लाभ देने के लिए कार्य कर रही हैं । फिर भी कुछ लोग इस प्रकार की योजनाओं से वंचित रह जाते हैं । ऐसा ही मामला नगर पालिका परिषद सिहोरा की वार्ड नम्बर 14 रहवासी दिव्यांग महिला कृष्णा बर्मन पति स्वर्गीय चेतू बर्मन तिलक वार्ड सिहोरा उम्र 35 वर्षीय के साथ हुआ है । इस बात की जानकारी जब पीड़ित परिवार के भाई सत्याम बर्मन ने मीडिया को बताया कि सिहोरा नगर पालिका परिषद व विधायक श्रीमति नन्दनी मरावी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार 13/03/2021 को अरुणाघोष स्टेडियम सिहोरा में सुबह 10 बजे से दिव्यागजनों हेतु उपकरण वितरण कार्यक्रम एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम रखा गया था । इस दिव्यागों के कार्यक्रम में न तो कोई भी जानकारी दी गई थी न ही किसी प्रकार के कार्यक्रम को लेकर बताया गया ।
दिव्यांग की 10 वर्ष की हैं छोटी बेटी – पीड़ित महिला दिव्यांग ने बताया कि हमारा विवाह मुख्यमंत्री योजना के तहत 2010 में नगर परिषद के मृगनयनी भवन से दिव्यांग चेतू बर्मन पिता रज्जू बर्मन ग्राम कोड़िया तहसील बहोरीबंद के साथ सम्मेलन में सम्पन्न हुआ था । विवाह के कुछ वर्ष बाद मेरे पति का निधन हो गया था । उसके बाद से मेरी बेटी अंकिता बर्मन और मैं स्वयं असहाय से हो गई हैं । जब से हम दोनों माँ बेटी को शासन की योजनाओं से वंचित रहना पड़ता हैं ।
नहीं पहुंचे विधायक और अधिकारी कभी पीड़ित महिला की सुध लेने – पीड़िता ने बताया कि मेरी समस्या के लिए न तो कभी कोई अधिकारी आया न ही क्षेत्रीय विधायक । प्रशासन ने सितम्बर माह में कराया गया है सभी वार्डो का हितग्राही सर्वे फिर भी कैसे रह गई इस योजना के लाभ से वंचित ।
नहीं है पूरे दिव्यागों की जानकारी – देखा जाये तो नहीं है पूरे दिव्यागों की जानकारी जिससे अधिक्तर दिव्यांग रह जाते हैं शासन की योजना से वंचित और जिन भी दिव्यागों को लाभान्वित किया जाता हैं ।वहीं कुछ ही गिने चुने होने से लाभ के प्रात्र रहते हैं ।
इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई वार्ड में होने के कारण क्यो रह गई वंचित इस योजना से
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



