अनुविभागीय अधिकारी से लेकर फोटो कॉपी करने वाले के एक साथ टूटे ताले

सिहोरा तहसील कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे में नजर आया युवक
जबलपुर सिहोरा न्यूज़। जिला के सिहोरा तहसील कार्यालय में बुधवार की मध्य रात्रि को अलग अलग जगहों में चोरों द्वारा 7 तालो को तोड़कर चोरी की गई हैं । जिसकी वारदात करने के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई नजर आई । ताजा जानकारी प्राप्त अनुसार पीड़ित छकौड़ी लाल साहू पिता गेंद लाल साहू रहवासी वार्ड नम्बर 11 सिहोरा ने मीडिया को बताया कि सुबह 9 : 30 बजे रोजाना की तरह फोटो कॉपी संचालक दिनेश दीक्षित ने फोन पर सूचना दी कि तहसील कार्यालय में तुम्हारे हमारे के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सहित नजूल व कैन्टीन के ताले टूटे हुए हैं । तत्काल आ जाओ । घटना की जानकारी जैसे ही सभी तहसील कार्यालय में ताले टूटने की जानकारी सभी को लगी तो तुरंत सभी लोग वहाँ पर उपस्थित हुए और इस घटना की जानकारी पुलिस थाना प्रभारी को बतलायी । तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर पाया कि सिहोरा तहसील कार्यालय में अलग अलग ऑफिस सहित 7 जगहों के ताले टूटे पाये गये । इस प्रकार की घटित हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया । साथ ही पीड़ित व्यक्ति ने सभी की उपस्थिति में लिखित शिकायत की व घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
सिहोरा थाने के सामने बना हुआ है अनुविभागीय अधिकारी व तहसील कार्यालय – सिहोरा थाने के सामने बना हैं शासकीय कार्यालय देखा जाये तो कई बार ऐसा हो चुका है जब किसी तहसील कार्यालय क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं बार बार देखने को मिलती हैं । जबकि इस तहसील कार्यालय में रोजाना 151 के आरोपियों को जमानत याचिका पर रिहाई दी जाती हैं । और रोज पुलिस से लेकर अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार का रहना पड़ता हैं फिर भी न जाने कि चोरी करने वाले के हौसले कितने बुलंद होंगे जो कि न्यायालय परिसर जैसी जगहों पर इस प्रकार की वारदात को अंजाम देते हैं ।
इन जगहों पर टूटे ताले – अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के चैनल गेट व अंदर के दरवाजों पर , छकौड़ी लाल साहू सर्विस प्रोवाइडर के यहाँ पर लेपटॉप के बैग में जमीन की खरीदारी करने के लिए रखे हुये नगद दो लाख सात हजार एक सौ पचास रुपये ले गये साथ ।जबकि फोटो कॉपी संचालन दिनेश दीक्षित के यहाँ से 10 हज़ार रुपये ले गये और कुछ देर रुक कर आराम फरमाते हुये बीड़ी सिगरेट का सेवन किया था ।जो कि चोरी के दौरान छोड़कर निकल गया था ।
कैन्टीन – तुलसी स्वसहायता समूह की संचालिका ने बताया कि हमारी कैण्टीन में ताला तोड़कर कैस तो रहा ही नहीं पर खाने की साम्रगी में चिस्प्स और नमकीन के पैकिट ले गये । साथ ही करीम भाई जान ई – स्टाम्प ड्यूटी सर्विस प्रोवाइडर के साथ नजूल कार्यालय में ताला तोड़कर सामान को यहाँ वहाँ फैलाकर निकल गए ।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तसवीर – सुबह पुलिस अधिकारियों के दौरान घटना स्थल के निरक्षण करने के बाद जब लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं । जिस पर एक युवक का चेहरा सामने आया हुआ है ।जाँच पड़ताल करने के बाद ही सही पता चल सकेगा कि चोरी करने वाला ही व्यक्ति हैं या फिर और कोई । क्योंकि तहसील कार्यालय में सही सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था न रहने के कारण चोरों को इस प्रकार की सफलता मिलती रहती हैं ।
नहीं देते इस ओर उच्च स्तरीय अधिकारी ध्यान अगर सही तरीके से उच्च स्तरीय अधिकारी ध्यान देने लगे तो मरजाल हैं कि किसी भी अनजान व्यक्ति इस प्रकार की हरकत कर सकें ।
घटना की जानकारी के बाद जब मीडिया ने उच्च अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क किया तो अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया और न ही फिर वापसी बात की ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



