मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत नगर परिषद मझौली के सभी नागरिकों को किया मास्क वितरण


मझौली दर्पण। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर आज कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए समाज में जन जागरूकता लाने के लिए आज सुबह 11:00 बजे नगर परिषद मझौली के नेतृत्व पर काली तिराहा पोला रोड मझौली में 2 मिनट का सायरन बजाकर लोगों ने मास्क लगाकर सेल्फी लेकर ” मेरा मास्क मेरी सुरक्षा ” का अभियान चलाया। इस दौरान जगह-जगह जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों ने मास्क लगाकर सेल्फी लिया और मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के तहत जन जागरूकता के लिए जो मास्क नहीं लगाए थे उन्हें मास्क दिये और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किए।साथ ही कोरोना की रोकथाम व बचाव में मझौली महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की भी उपस्थित थे ओर सहभागिता की अपील मुख्य नगर पालिका मझोली अधिकारी मौसम पालीवेल सीओम , थाना प्रभारी प्रभात शुक्ला , विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र चौरसिया , पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष जितेंद ताम्रकार , सुरेश माझी , दिनेश चौबे , मदन साहू , मोहम्मद शकील भाई जान, अजय साहू , सिद्धार्थ उपाध्याय , सुभाष शराफ सोनी , रोहित साहू , विजय साहू नेता, विवेक भट्ट आदि उपस्थित रहे।



