निशुल्क दिया योग प्रशिक्षण

जबलपुर दर्पण। योग दिवस के अवसर पर वटे्श्वर धाम समिति ने ग्रामीण क्षेत्र में निशुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योगगुरु शिवराम राहुल साहू निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में एक नई आस बनाए हुए हैं योग गुरु शिवराम राहुल साहू के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में युवा नशे की ओर तेजी से अग्रसर होते जा रहे हैं यही कारण है कि योग गुरु शिवराम राहुल साहू निरंतर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहे हैं और युवाओं को बहुत ही भौतिक क्रियाओं की ओर आकर्षित करना योगगुरु शिवराम राहुल साहू जी के साथ अजय यादव , गौतम, हर्ष सोनी, उत्सव सोनी सौरभ रितिक,नितिन, यश शिवम कान्हा वाशु आदि समस्त अच्छा सहयोग कर रहे हैं।



