सरिता पटेल के जन्मदिन पर हुआ सम्मान समारोह — सेलिब्रिटी गेस्ट श्वेता बेंगर रहीं मुख्य आकर्षण

जबलपुर दर्पण । नगर की जानी-मानी समाजसेवी सरिता पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष में ओजोन वेदा प्रजेंट्स स्टार इन्फ्लुएंस अवॉर्ड शो का आयोजन स्थानीय सिद्धाली इन होटल में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही सेलिब्रिटी गेस्ट श्वेता बेंगर जिन्होंने अतिथियों को तुलसी का पौधा, मोमेंटो और अवॉर्ड सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया, कार्यक्रम की शुरुआत सरिता पटेल द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं तुलसी का पौधा रोप कर की गई, इसके पश्चात रानी जोहरी द्वारा आयोजित कोरियन ग्लास ट्रीटमेंट वर्कशॉप के लिए दिल्ली से आए कोरियन एक्सपर्ट द्वारा कोरियन ग्लास ट्रीटमेंट पर लाइव वर्कशॉप प्रस्तुत किया। वहीं, सागर से आई मेकअप आर्टिस्ट सबा मेम ने लाइव मेकअप सेमिनार से सभी को आकर्षित किया।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित वीडियो क्रिएटर्स, मेकअप आर्टिस्ट्स, मॉडल्स एवं समाजसेवी संस्थाओं को स्टार इन्फ्लुएंस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में मॉडल्स एवं मेकअप आर्टिस्ट्स द्वारा ब्राइडल रनवे और वेस्टर्न ड्रेस शो का आयोजन हुआ। ब्राइडल लहंगे ज्योति मेम एवं पूनम मेम के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए।
ब्राइडल राउंड की विजेता मुस्कान पटेल रही जिनका मेकअप करुणा मेम द्वारा किया गया और वेस्टर्न राउंड की विनर विविधा पी नाग रहीकार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जी एस पी ए डेवलपमेंट फाउंडेशन के चेयरमेन अंशुल शाह मरकाम द्वारा प्रस्तुत आदिवासी कल्चर पर आधारित रनवे शो। समापन पर रिया राय द्वारा रवि – अदनान का बेस्ट ब्राइडल कलेक्शन प्रदर्शित किया गया। इवेंट मैनेजमेंट ओमी करेली द्वारा किया गया मंच संचालन आल एम पी पार्लर संगठन के अध्यक्ष अजय कुशवाहा द्वारा किया गया इवेंट न्यूज मीडिया प्रबंधन जबलपुर दर्पण एवं डी इंडिया न्यूज द्वारा किया गया



