आकस्मिक कारणों के चलते वंचित छात्रों के लिए आयोजित करेंगे पुनः परीक्षा-डाॅ डी पी शुक्ला

महाराजा महाविद्यालय के छात्रों की महाविद्यालय में ही होगी परीक्षा
छतरपुर।स्थानीय शासकीय स्वशासी महाराजा महाविद्यालय में स्वशासी होने के चलते परीक्षा केन्द्र बदलने की कोई सुविधा मौजूद नहीं है।इसलिए महाविद्यालय ने जल्द ही वार्षिक परीक्षा की पुनः समय -सारणी जारी कर स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर और स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं महाविद्यालय में ही कराने का निर्णय लिया है।महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ डी पी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जो छात्र तकनीकी समस्या के कारण अपनी वर्तमान स्थिति अपडेट नहीं कर सके हैं,उनको इस पर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं।जो छात्र आकस्मिक कारणों के चलते इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगें,उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसमें शामिल होने,छात्रों को पूर्व आयोजित परीक्षा में शामिल न हो पाने का उचित कारण प्रस्तुत करना होगा।
वहीं शासकीय छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के ऑनलाइन प्रभारी आसिफ कुरैशी ने महाराजा महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के सभी परीक्षार्थियों और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के कुछ परीक्षार्थियों को उनकी वर्तमान स्थिति अपडेट करने में जा रही तकनीकी समस्या पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि स्वशासी महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा न होने के चलते यह समस्या आ रही थी।महाविद्यालय के जिस स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों की वर्तमान स्थिति सफलतापूर्वक अपडेट हुई है,वह किसी त्रुटिवश स्वीकार्य हो सकती है।



