जायंटस ग्रुप फेडरेशन ने किया वृक्षारोपण

जबलपुर दर्पण। सावन माह मे हरियाली,पर्यावरण के प्रति समर्पित जायँट्स ग्रुप जबलपुर द्वारा आज पास्ट प्रेसिडेंट फोरम, फेडरेशन 7 के ऊर्जावान अध्यक्ष के जन्मदिन पर महानद्दा के समीप स्थित पाटीदार भवन 11पौधो का रोपण किया गया।
इस शुभ अवसर पर जायँट्स ग्रुप द्वारा संतोष पटेल जी को तुलसी दल का पौधा भी भेंट किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे ग्रुप के एस. पी दत्ता, राजेश गुप्ता,आर पी सोनी, अरविन्द पटेल, अशोक द्विवेदी, सुभाष अग्रवाल, पी. एल. शर्मा, जीपी एस अबरोल,बसंत चेलानी,अध्यक्ष आशीष सैनी, वालजी भाई पटेल, मगन भाई पटेल, सचिन वर्मा, पी. के डोंगरे, उमेश पिल्लै, श्रीमती कामना मोदी इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमे कदम संस्था के संस्थापक आदरणीय योगेश गनोरे,राजीव चतुर्वेदी, श्रीमती सीमा चतुर्वेदी,एक करोड़ पौधों को लगाने के प्रति संकल्पित वाटर वुमेन आदरणीय शिप्रा पाठक, जायँट्स ग्रुप हुमीनीटी के वीरू वावराह, जितिन नारंग, सुरेंद्र पटेल, प्राइड ग्रुप के अध्यक्ष राकेश महाजन, परमजीत कलसी, टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश परमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष हरि भाई पटेल, लायंस क्लब के रीजनल अध्यक्ष उमेश जैन एवं विभिन्न संस्थाओ के प्रमुखो ने अपने विचार रखे एवं संतोष पटेल को स्वस्थ जीवन एवं उनकी दीर्घायु की कामना की साथ ही इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण एवं जनहित मे और बदचढ़कर सेवा कार्य करने की शपथ ली।



