पीएम ग्राम सड़क योजना का निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीण हो रहे परेशान

सड़क मार्ग पर फैले बड़े-बड़े बोल्डर युक्त गिट्टी से वाहन हो रहे कंडम।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो।जिले के करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम कपोटी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव में सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है,जो पिछले 4 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है।अधूरे पड़े सड़क में नुकीली गिट्टी से लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है, वाहनों में भी फूट फूट हो रहे हैं, बरसात के दिनों में परेशानी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। जर्जर सड़क मार्ग से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, बावजूद अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने शासन प्रशासन सहित जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही, जिससे स्थानीय लोगों में असंतोष व्याप्त है। जानकारी अनुसार गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार ने निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य को 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं करा रहा, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया गया कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है और ग्रामीण को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों की सुविधा के लिए कराया जाता है, वहीं दूसरी ओर जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सुविधाएं छोड़ ग्रामीणों को तकलीफ़ झेलनी पड़ रही है। बताया गया कि सड़क निर्माण का कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार मनमानी करते हुए निर्माण कार्य धीमी गति से कर रहा है, यही कारण है कि पिछले 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीण अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराए जाने सहित जांच कराकर जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।





