जबलपुर के तिलवारा घाट मां नर्मदा तट पर पहुंचे: महामंडलेश्वर राधे जी सरकार

जबलपुर दर्पण। राजराजेश्वरी शिवनेत्री महामंडलेश्वर पूज्य संत श्री राधे जी सरकार नाथ शनिवार को तिलवारा घाट मै मां नर्मदा का पावन दर्शन करने पहुंचे, महाराज श्री ने अत्यंत श्रृद्धा भाव से मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया। उसी दौरान महामंडलेश्वर राधे जी सरकार ने कहा कि मां नर्मदा भारत की एक ऐसी नदी है जो अभी प्रदूषण से मुक्त थी किन्तु अब संसार की उपयोगिता के बढ़ते प्रभाव के कारण अनेक नालों का गंदा पानी नर्मदा नदी में आ रहे हैं इससे मां नर्मदा भी प्रदूषण की चपेट में आ सकती हैं, इसलिए जो दशा अन्य नदियों की हुई वह मां नर्मदा के साथ ना हो, उसके लिए राधे जी सरकार ने समस्त समाज से विशेष आग्रह किया है कि मां नर्मदा की शुद्धता पवित्रता बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि हम सभी को नर्मदा नदी की विशेषता समझना होगी, और यदि नर्मदा नदी को प्रदूषित होने से अभी नहीं बचाया गया तो फिर बहुत देर हो जायेगी। इसलिए नर्मदा तट पर विराजमान सभी साधु संत धर्माचार्य एवं राज सरकार को नर्मदा की स्वच्छता, निर्मलता बनी रहे उस पर ध्यान देना चाहिए।इस अवसर पर गोलू पटेल , प्रीतम दास , दिनेश पटेल , सत्या दुबे , कमलेंद्र शर्मा एवं स्थानीय समस्त श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।



