व्यापारी को विक्रय और मजदूर को पेट भरने की चिंता

महामारी पर स्वास्थ्य विभाग को इलाज की चिंता सता रही है।
रमेश बर्मन सिहोरा कूम्ही सतधारा। कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझने लगा कूम्ही सतधारा क्षेत्र । ग्राम पंचायत कुम्ही सतधारा में अब तक चार करोना पॉजीटिव पेसेन्ट अब तक पाए गए हैं। जो ग्रामीण लोगों की चिंता का विषय बन गया है। कोरोना वायरस की तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत कूम्ही सतधारा के सरपंच मुनव्वर नाजरा बी, सचिव गणेश गर्ग, व्यापारी संघ और मझगवाॅ थाना टी आई एएल सरयाम ने एक साथ मिलकर शुक्रवार 6:00 से बुधवार सुबह 6:00 बजे तक 4 दिन का पूर्ण लाकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। और ग्राम पंचायत सचिव गणेश गर्ग ने व्यापारियों को लॉकडाउन पालन करने के लिए तुरंत नोटिस भी जारी कर दिए हैं। थाना मझगवां के टीआई एएल सरयाम ने कोरोना वायरस संक्रमण के परिवारों के सदस्यों को करोना टेस्ट कराने , लॉकडाउन के नियमों का पालन करने , संक्रमित परिवारो के सदस्यों को होम क्वारेन्टीन रहने की सख्त हिदायत दिया है। क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अच्छा से अच्छा इलाज करने मांग किया है । पुलिस व पंचायत के निरीक्षण के दौरान व्यापारी संघ के रितेश जैन, इसराइल खान, पप्पू जैन, निज्जू खान, सौरभ खान, कोटवार मीना दहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गुलाब राय , समाजसेवी राम सेवक यादव, सचिन बर्मन आदि निरीक्षण टीम के सहयोगी रहे ।



