जबलपुर दर्पण

प्रकाशोत्सव पर गूंजी गुरुवाणी से निहाल हुए श्रद्धालु

जबलपुर दर्पण । सिख धर्म के सर्वोच्च गुरु श्रीगुरुग्रंथ साहिब जी के पवित्र पहले प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा गुरुवाणी प्रचार सभा हाथीताल प्रेमनगर में आयोजित भव्य कीर्तन दरबार में स्वर्णमंदिर श्री दरबार साहिब अमृतसर, पंजाब के विख्यात हुजूरी रागी जत्था भाई जगतार सिंह राजपुरा ने सरस गुरुवाणी शबद कीर्तन गायन से साध संगत को रसविभोर किया वहीं शिरोमणि कमेटी अमृतसर पंजाब के हैड ग्रंथी ज्ञानी जगदेव सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में शामिल दशम सिख गुरु साहिबानों, हिंदू और मुस्लिम भक्तों की इलाही गुरुवाणी पूरी दुनिया को विश्व बंधुत्व, मानव कल्याण और विश्व शांति का इलाही पैगाम दे रही है। तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ महाराष्ट्र से पधारे गुरुवाणी मीमांसाक, दार्शनिक ज्ञानी रजिंदर सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 400 वर्ष पूर्व श्री दरबार साहिब अमृतसर में तत्कालीन विद्वान और पंथ के प्रथम ग्रंथी शिरोमणि संत बाबा बुड्ढा जी ने पहला प्रकाश करके हुक्मनामा श्रवण करवाया था तभी से प्रकाशोत्सव की शुरुआत हुई । पंचम गुरु अर्जन देव जी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का संकलन एवं सृजन कर विश्व को ईश्वरीय खजाने से भरपूर एक महान धर्म ग्रंथ प्रदान किया था । इस दौरान अखण्ड कीर्तनी जत्था, स्त्री सत्संग एवं भाई महिंदर पाल सिंह एवं भाई जगतार सिंह ने श्री आसा दी वार का विशेष शबद कीर्तन पेश किया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जोगिंदर सिंह ने सरबत के भले की अरदास प्रार्थना संपन्न कराई । यहां गुरु का लंगर दिनभर वितरित किया गया । प्रधान साहब हरदेव सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन फुलवीर सिंह फूल ने किया। इस मौके पर सभा द्वारा लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, पार्षद श्रीमती निशा राठौर एवं सेवादारों को सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं, श्री राकेश सिंह ने संस्कारधानी पधारे शिरोमणि कमेटी अमृतसर के हैड प्रचारक, गुरमत विचारक ज्ञानी जगदेव सिंह को शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर अजीत सिंह नैयर सीटू, कुंवरपाल सिंह शेरू, दलबीर सिंह जस्सल मनमोहन सिंह सलूजा, ज्ञानी गुरमीत सिंह छावड़ा,संजय राठौर, फुलवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
आज 2 सितंबर को गुरुद्वारा बेस्ट लैंड खमरिया में प्रातः 8 से आयोजित कीर्तन दरबार में रागी जत्था भाई जगतार सिंह राजपुरा एवं कथा वाचक ज्ञानी जगदेव सिंह, अमृतसर पंजाब शिरकत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88