ग्राम में चोर का धाबा, सोना चांदी सहित नगदी लेकर फरार

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र गोसलपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम कैथरा में चोर का धाबा, सोना, चांदी सहित नगदी लेकर फरार हुआ फरार। अज्ञात व्यक्ति के ऊपर थाना गोसलपुर में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू । गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कैथरा में बीते दिनों अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ग्राम निवासी अवधेश पिता हरदास पटेल ने थाना गोसलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31/10/2025 की बीती रात्रि लगभग 2 से 3 बजे के दौरान जब मेरे पिता घर में सो रहे थे तो कुछ आवाज आने पर वे बिस्तर से उठे और दरवाजा खोलने जैसे पहुंचे बाहर से कुण्डी बंद होने पर संदेह हुआ और वे चोर चोर चिल्लाने लगे। और पीछा करते हुए जब छत जीने के ऊपर तक पहुंचे तो एक व्यक्ति उन्होंने देखकर भाग गया।
वापिस लौटकर जब घर के कमरे में गए तो आलमारी खुली हुई थीं सारा सामान इधर उतर बिखरा हुआ पड़ा मिला। वहीं दिवाल में लकड़ी की छोटी आलमारी और बक्शा पेटी का ताला भी टूटा हुआ पाया गया। इस घटना से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कीमती सोना, चांदी जेवर एवं नगदी रूपये लेकर भाग गया। जिसकी रिपोर्ट थाना गोसलपुर में उपस्थिति होकर दर्ज कराई गई हैं।
घटित हुई घटना को लेकर गोसलपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मास्कोले ने मीडिया को बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण को जांच में लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश जारी हैं।



