पड़ोसन के घर में बैठे रह गए पीड़ित और चोरों ने पार कर दी लाखों की नगदी

डिंडोरी, समनापुर दर्पण न्यूज। समनापुर थाना अंतर्गत डूंगरिया ग्राम पंचायत में कल मंगलवार को लगभग दोपहर 3:30 बजे घर के बगल में पड़ोसन के यहां पीड़ित बैठे रह गए और अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी के अंदर से नगदी व जेवरात पार कर दिए,घटना के बाद पीड़ित ने समनापुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि पीड़ित ऐधरन राठौर पिता द्वारका प्रसाद राठौर 32 वर्ष के सूने घर चोरों ने कीमती सामग्री पार कर दी है।बताया गया कि अलमारी के अंदर रखी पीटी में नगदी सहित जेवरात रखे हुए थे, जिसे अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ने देर शाम समनापुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।