चौधरी मोहल्ला पाटन में:पानी भरने के विवाद पर जमकर हुई मारपीट

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। अनिल चक्रवर्ती उम्र 21वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पानी भरने के लिए नल पर डिब्बा रखा तो विशाल चक्रवर्ती ने डिब्बा में पैर मार दिया,उसके पिता ने कहा पैर क्यों मार दिया डिब्बे में इसी बात पर विशाल गाली गलौज करने लगा,उसकी मां अहिल्या चक्रवर्ती बाहर आयी तो विशाल से बोली बेटा तुम चले जाओ इसी बात पर डंडे से हमलाकर मां के सिर में चोट वायें हाथ में चोट पहुॅचा दी वह बीच बचाव करने लगा तो विशाल ने ईंट से हमलाकर उसके दाहिनी आंख के पास चोट पहुॅचा दी विशाल का भाई कमलेश आकर उसके पिता संतोष के मुंह में मुक्का मार दिया। दोनों भाई मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर जा रही है।