नृत्यांजलि कला एकेडमी भरतनाट्यम का नए परिसर में उद्घाटन

जबलपुर दर्पण। लोकप्रिय विधायक माननीय श्री तरुण भनोट (पूर्व मंत्री) एवम भिलाई से पधारी प्रख्यात नृत्य गुरु डाक्टर राखी रॉय जी के करकमलों से हाथीताल में स्थित परिसर में किया किया। इस मौके पर विधायक जी ने एकेडमी द्वारा दिए जा रहे शास्त्रीय नृत्य, गायन एवम चित्रकला में प्रशिक्षण को हमारी भारतीय संस्कृति का विकास एवम संस्कृति को सहेजने की परंपरा का उत्तम प्रयास बताया। उल्लेखनीय है कि संस्कारधानी की इस एकेडमी ने विगत 10 वर्षो में उत्कृष्ठ विद्यार्थी तैयार किए है जिन्होंने देश विदेश में अपना परचम लहराया है। एकेडमी की संबद्धता इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से है जो की एशिया के सर्वश्रेष्ठ है। इस मौके पर एकेडमी की डायरेक्टर कामना नायक संस्थापक ,शलभ नायक ने एकेडमी की आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन अरुक्षा नायक द्वारा किया गया ।



