खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बिन मौसम बरसात एवं तेज हवाओं से उड़े घरों के छप्पर

पाटन संवाददाता। जबलपुर जिले के पाटन तहशील के अंतर्गत नगरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज तेज तूफान और बरसात ने आमजन को हलाकान कर दिया तेज हवा के कारण कई गांव में घरों के छप्पर तक उड़ गये। जानकारी के अनुसार इन तेज हवा तूफान से कही पर भी जान माल की हानि नही हुई। अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है। इस तूफान से आसपास के गांवों मे कितना नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी अप्राप्त है। हवा और तूफान से नगरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित होने की जानकारी है।



