सुरबहार म्यूजिकल गुप एवं नवोदित कला सदन द्वारा केक काटकर रफी साहब का मनाया जन्मदिन मनाया

जबलपुर दर्पण। आने से उसके आये बहार.., तू इस तरह से मेरी ज़िंदगी मे शामिल है.., चेहरे से तेरी जुल्फें… आदि गीतों के माध्यम से रफी साहब के जन्मदिन को सुरबहार म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने मनाया व केक काटा। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि रफी साहब जैसा न था , न है और न कोई होगा । अदभुत गायक कलाकार थे रफी साहब आज 24 दिसंबर उनके 97 वें जन्मदिवस के अवसर पर सुरबहार म्यूजिकल ग्रुप व नवोदित कला सदन के कला साधकों ने उनके गीतों से आज की शाम को सजाकर रफी साहब की याद में केक काटकर उनका जन्मदिवस मनाया । कार्यक्रम में डॉक्टर टी टी लियाओ, मधु पांसरे, दीपक पचौरी, राजू बैन, मुकेश श्रीवास्तव, रेखा धाकड़, विनोद बैन, मयंक पांसरे, शारदा , आर के काम्बले आदि कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांधा व रफी साहब के बारे में विशेष यादों को सभी के साथ साझा की।



