खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बे मौसम बरसात से खरीदी केंद्रो का भीगा गेंहू

जबलपुर जिले के पाटन तहशील के अंतर्गत नगरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आज दिखा ताऊते तूफान का असर तेज हवाओं के साथ तेज बारिश ने आमजन एवं किसानो को परेशान कर दिया तेज हवा के कारण कई गांव में घरों के छप्पर तक उड़ गये। लेकिन आज जो तेज हवा के साथ बारिस हुई है। उसकी चिंता भी जरूरी है बे मौसम बरसात से खरीदी केंद्रो मे खुले मे रखा गेहूँ भीग गया, कई दिनों से किसान समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं उक्त केंद्रो पर लाकर बेच रहे थे एवं भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण किसानों से खरीदा गया गेहूँ गोडाउन के बाहर खेतों में रखा था ना ही उन पर त्रिपाल की व्यवस्था की गई थी ना ही जमीन में त्रिपाल बिछाकर गेहूं रखा गया था एवं विगत चार-पांच दिनों से मौसम खराब हो रहा था अनुमान था कि बारिश होगी इन सब की अनदेखी करते हुए खरीदी केंद्रों के द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई जिसके कारण खुले में रखा गेहूं गीला हो गया और सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व की हानि हुई आखिर इन सब का दोषी कौन है। फिलहाल गेहूं यथास्थिति वहीं पड़ा है। अब देखना होगा प्रशासन क्या निर्देश उक्त खरीदी केंद्रों को देता है। जानकारी के अनुसार तेज हवा तूफान से कही पर भी जान माल की हानि की खबर नही है। अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता था। इस तूफान से आसपास के गांवों मे कितना नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी अप्राप्त है।



