कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन से बद से बदतर हुए आर्थिक हालात: कांग्रेस प्रवक्ता
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने कहा कि जिस तरह से पिछले लगभग 35 दिनों से लगातार लॉकडाउन के कारण तमाम आर्थिक गतिविधियां ठप्प हो गई हैं। साथ ही इससे आम जनों की जेब खाली हो गए हैं । इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार से जहां एक तरफ रोजमर्रा के कामकाज से अपनी जीविका चलाने वालों स्कूल ऑटो चालको को आर्थिक सहयोग एवं मकान, दुकान, वाहन व्यवसाय के ऋण की 6 माह की किस्त स्थगित एवं ब्याज माफ किए जाने की मांग उठाई है।
कोष्टा ने कहा कि उल्लेखनीय है कि 12 मार्च के बाद कोरोना महामारी को देखते हुए हर तरफ कामकाज बंद है। इसमें निजी काम के माध्यम से अपना घरेलू खर्च चलाने वालों की हालत अत्यंत गंभीर हैं इन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिरकार अपने बच्चों की फीस कैसे भरें। ऑटो चालक मकान दुकान, वाहन ,व्यवसाय के ऋण की किस्त एवं किराया कैसे चुकाएं। इसके साथ स्कूल में चार पहिया वाहन एवं ऑटो चालकों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चौपट हो गई है ।इसके अलावा दूसरी मुश्किलों से भी बेहाल हैं । इन सब बातों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिस तरह से पूर्व में 90 के दशक में जबलपुर में भूकंप जैसी आपदा आने के बाद इससे प्रभावित लोगों को घरों का सर्वे कर 3हजार रुपएराशि बांटने का काम प्रदेश की सरकार द्वारा पूर्व में किया गया था ।यह बीमारी भी एक तरह बहुत गंभीर समस्या है कुछ इस तरह की पहल प्रदेश की भाजपा सरकार को करना चाहिए जिससे आम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। कोरो ना जैसी भयंकर महामारी का मुकाबला करने में प्रदेश सरकार से सहयोग मिल सके।



