जनसहयोग से मिलती है खुशी

जबलपुर दर्पण। जहाँ एक ओर स्वस्थ होकर घर पहुँचने का सिलसिला जारी है वही दूसरी ओर गरीबो भूखो को ध्यान में रखते हुए प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान के प्रदाधिकारियों द्वारा नित नए-नए प्रयास जारी है. अपने कर्तव्यों के साथ-साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान के पदाधिकारियों के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान शहर की विभिन्न झुग्गी बस्तियों व क्षेत्रों में असहाय व जरूरतमन्दो को लगातार भोजन पैकेट बांटे जा रहे हैं। प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान की पदाधिकारी ने संकल्प लिया है गरीब लोगों की भूख मिटाने के लिए हमारा यह प्रयास जारी रहेगा। प्रयास जन सशक्तिकरण संस्थान की टीम के मनीषा भारती प्रभा रजक सौम्या जैन सुरेश जैन एडवकेट राजेश सेन, प्रदीप शर्मा , अभिषेक पाठक, मनीष परिहार, सुमित पाठक ,अखलेश पटेल पारस रजक, संस्थान के समस्त पदाधिकारी गरीबो की मदद कर रहे है ताकि कोई गरीब भूखा न रहे. भूखो को भोजन देने का कार्य लगातार निरंतर जारी रहेगा।



