शादी के चार दिन बाद से लापता हुआ 25 वर्षीय युवक

मनीष श्रीवास रिपोर्टर, जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले के तहसील मझौली अन्तर्गत ग्राम गुरजी गाँव में शादी के चार दिन बाद से ला पता है 25 वर्षीय युवक पीड़ित परिवार हो रहा परेशान । प्राप्त जानकारी अनुसार गुरजी निवासी नारायण पटैल पिता तुलसी राम पटैल ने मीडिया को बताया कि मेरा भाई सोनू पटैल पिता तुलसी राम पटैल उम्र 25 वर्षीय की 12 मई को शादी हुई थी । शादी के चौथे दिन वह मोबाइल फोन बनवाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 20 एम एल 0796 में दिनांक 16/05/2021 की सुबह 10 बजे के लगभग घर से ये कह कर गया था कि में अपना मोबाइल फोन बनाने सिहोरा जा रहा हूँ । फिर उस के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है । इस बात की जानकारी के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने देर रात में सिहोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
शादी के बाद से परिवार के सदस्य और सोनू की पत्नी हैं परेशान – शादी के चार दिन बाद से ला पता हुये 25 वर्षीय युवक सोनू के परिवार और उसकी पत्नी बहुत परेशान हैं । जिससे घर में तरह तरह की चर्चा से परिवार के सदस्यों में मायूसी दिखाई देती नजर आ रही हैं । अपनी मोटरसाइकिल में मोबाइल फोन बनवाने कह कर गया था ।और आज दिनांक तक घर नहीं लौटा जिससे पीड़ित परिवार ने सिहोरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । परिवार वालों की समस्या को लेकर सिहोरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए गुम इंसान की तलाश शुरू कर दी गई हैं ।



