पाटन नायब तहशीलदार एवं सीएमओ ने चौधरी मोहल्ला वेक्सीन सेंटर का किया निरीक्षण

जबलपुर दर्पण संवाददाता । जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोरोना वेक्सीन अभियान मे गति लाने के लिये पाटन नायब तहशीलदार सुरभि जैन एवं सीएमओ नीलाम चौहान के द्वारा चौधरी मोहल्ला वेक्सीन केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं लोगो से चर्चा कर और अधिक से अधिक वेक्सीनेशन हो इसके लिये लोगो को जागरूक किया एवं वेक्सीन को लेकर जो उनके मन मे गलतफहमी थी उन सभी गलतफहमी को दूर किया एवं पाटन में मुस्लिम समुदाय के मोलवी मुप्ती इरसाद उल हक के घर जा कर वेक्सीनेशन को लेकर चर्चा की एवं टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां थी उनको दूर की गई एवं मोलवी के द्वारा स्वयं वैक्सीन सेंटर चौधरी मोहल्ला जा कर टीका लगवाया गया एवं मुस्लिम समुदाय से अपील की वे सभी वैक्सीन सेंटर में जाकर अपना टीकाकरण करवाएं और करोना को रोकने में सरकार की मदद करें, सुरभि जैन एवं नीलाम चौहान के द्वारा वेक्सीनेशन अभियान के प्रति जागरूकता लाने का भी आग्रह किया एवं मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें न केवल कोरोना के टीके को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने आगे आना होगा बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को टीके लगवाने की जिम्मेदारी भी संभालनी होगी ।



