जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पाटन मंडी मे, मूँग के पंजीयन शुरू

जबलपुर दर्पण संवाददाता। सरकार के द्वारा 8 जून से समर्थन मूल्य पर मूँग खरीदी के लिए पंजीयन होना प्रस्तावित था एवं 15 जून से मूँग की खरीदी जिले मे होना थी परंतु ई उपार्जन के पोर्टल पर तकनीकी परेशानी एवं ऑपरेटरों के पासवर्ड ना खुलने के कारण मूंग के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे थे, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन की समस्या का संज्ञान लेकर तुरंत उक्त समस्या का निराकरण किया गया एवं आज से मंडी प्रांगण में मूंग के रजिस्ट्रेशन होना प्रारंभ हो गए हैं। मूँग खरीदी सरोँद सोसाइटी के द्वारा की जा रही है,सोसाइटी के कर्मचारी पाटन मंडी प्रांगण में रजिस्ट्रेशन कर रहे है। जो किसान मूँग का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वह पाटन कृषि उपज मंडी में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।



