जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
अब विधायक विश्नोई के निशाने पर सांसद मेनका गांधी

जबलपुर दर्पण/पाटन संवाददाता। सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और सांसद मेनका गांधी का वॉइस रिकॉर्डिंग वाला ऑडियो जिसमे उनके द्वारा पशु चिकित्सकों से अभद्र भाषा मे बात करते हुए कथित ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमे उनके द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर के वेटरनरी कालेज को घटिया कहने का मामला गर्मता जा रहा है। वायरल ऑडियो के संबंध में पाटन क्षेत्र के दबंग विधायक एवं पूर्व मंत्री ने मेनका गांधी को आड़े हाथों लिया है। विधायक अजय विश्नोई ने पूर्व में भी अपनी ही सरकार को कई बार आईना दिखा चुके है। वह अपनी बात निडर होकर बड़ी बेबकी से कहते है। भाजपा सांसद मेनका गांधी को आड़े हाथो लेते हुए,विधायक अजय विश्नोई ने इस मामले में ट्वीट कर भाजपा सांसद मेनका गांधी के द्वारा जबलपुर को लेकर की गई टिप्पणी की घोर निंदा करते हुए कहा उल्लेखनीय है कि मेनका गांधी के वायरल आडियो में उन पर पशु चिकित्सकों से अभद्रता का करने का आरोप लगा है। पशु चिकित्सक से फोन पर अभद्रता किए जाने का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं।
वहीं 23 जून को इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने ब्लैक डे के रूप में मनाया था। इस मामले में इंडियन वेटरनरी एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेनका गांधी पर कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि मेनका गांधी अक्सर पशु चिकित्सकों को धमकाती हैं। और उनके साथ अभद्रता करती हैं।
मेनका गाधी ने पूछा, तुम्हारे घर में कोई पढ़ा-लिखा भी है या नहीं इस ऑडियो में वह कुत्ते का इलाज करने वाले एक पशु चिकित्सक पर भड़क रही हैं। इस दौरान वे कई बार अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं बातों के दौरान उन्होंने डॉक्टर से पूछा डिग्री कहा से कि,जैसे ही उसने जबलपुर का नाम लिया तो वे घटिया जगह बोलते हुए भड़क गई।
वायरल ऑडियो के मुताबिक, सांसद मेनका गांधी सीतापुर के एक पशुचिकित्सक से बात कर रही हैं। जिसके पास छह महीने का अनुभव है। गुस्से में वे डॉक्टर का लाइसंस रद्द करने की धमकी देती सुनाई पड़ रही हैं। हालाँकि जबलपुर दर्पण इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।



