कन्या के विवाह पर भेंट किया गृहस्थी का सामान..

सुखदुःख परिवार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वार्ड ग्रीनसिटी निवासी कन्या के विवाह के अवसर पर उनकी माँ को ग्रुप के सहयोगियों के सहयोग से प्राप्त आवश्यक सामग्रियाँ जैसे पलंग, गद्दा, बर्तन, सिलाई मशीन, साड़ियां, बिछिया आदि उपहार स्वरूप भेंट की गईं। सुखदुःख परिवार ऐसे समाजसेवा के कार्य निरंतर समय समय पर करते आ रहा है, उसी क्रम में आज एक निर्धन कन्या के विवाह पर घर गृहस्थी की सारी सामग्रियाँ इनके द्वारा कन्या की माँ को सौंपकर निजी वाहन से उनके निवास स्थान तक पहुंचाई गई।
विगत चार दिन पूर्व भी सुखदुःख परिवार द्वारा सालीवाड़ा बरगी निवासी निर्धन कन्या के विवाह पर घर गृहस्थी की आवश्यकता सामग्रियाँ उपहार स्वरूप भेंट की गई थीं। इस अवसर पर श्री पवन तिवारी, इंद्रेश दुबे, भोलेशंकर सोनी, वंदना सिंह, अनीता मिश्रा, मनीष विश्वकर्मा, प्रणीता बबेले, दीपक दुबे, गोपाल अग्रवाल, विवेक साहू, गोलू मतानी, सौरभ दुबे उपस्थित रहे।



