विद्यालय में प्रवेश और सहायक उपकरणों से वंचित न रहे कोई दिव्यांग: डॉ श्रद्धा तिवारी

नवीन शिक्षण सत्र में किसी भी स्थिति में कोई भी दिव्यांग शाला में प्रवेश और आवस्यक सहायक उपकरणों से वंचित न रहे। इस हेतु हम सबको को दृढ़ संकल्पित होना चाहिए।शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों तहत आवश्यक होने पर दिव्यांगों को बिना किसी तिथि की बाध्यता के शिक्षण सत्र के बीच कभी भी प्रवेश दिया जा सकता है।
उक्त उद्गार मध्य प्रदेश शासन द्वारा नव नियुक्त राज्य शिक्षा सलाहकार डॉ श्रद्धा तिवारी ने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र पनागर द्वारा दिव्यांगो हेतु आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम अध्यक्ष व समावेशित शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ राम नरेश पटेल ने कोरोना काल में शिक्षा के साथ साथ दिव्यांग बच्चों के संक्रमण से बचाव की आवश्यकता पर बल दिया।समारोह में 22 बच्चों को बैसाखी, 08 को सी पी चेयर, 06 को व्हील चेयर,10 को ट्राईसिकिल, 04 को हियरिंग एड्स, 03 को स्मार्ट फोन,12 को एम एस आई डी किट, 01 को रोलेटर तथा 03 दिव्यांगों को डी जे प्लेयर प्रदान किए गए।
समारोह में सहायक परियोजना समन्वयक श्री तरुण राज दुबे, वी आर सी श्री एन के पटेल, एम आर सी श्री लक्ष्मी कांत तिवारी तथा श्री उमाशंकर पटेल सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र व अभिभावक उपस्थित थे।



