विजयनगर के अग्रसेन मंडपम, शादी समारोह से जेवर लेकर रफू चक्कर होने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने दबोचा

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी ट्राली बैग ले जाते हुए नजर आए थे
नगर संवाददाता/जबलपुर दर्पण। विजय नगर थाना अंतर्गत एक शादी समारोह में तीन लाख रुपए कीमत के जेवर चोरी होने के मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। बारात घर के सीसीटीवी फुटेज में बेग ले जाते महिला पुरुष नजर आ रहे थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर फरार आरोपों की तलाश की जा रही थी विजय नगर थाने से मिली जानकारी अनुसार दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। वा गढ़ा में रहते थे। पति पंडिताई का कार्य करता है। पत्नी पूर्व में भी चोरी की वारदात कर चुकी है। पहले भी अपने मकान मालिक के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी थी यह घटना लार्डगंज थाना अंतर्गत हुई थी सघन पूछताछ में घटना स्वीकार कर ली है। आरोपियों से जेवर और बैग जप्त कर लिया गया है।फिल्मी स्टाइल में जबलपुर के पति-पत्नी ने शादी समारोह से ट्रॉली बैग में रखे 3 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गए थे। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो हड़कंप मच गया था। विजयनगर के अग्रसेन मंडपम में भिटोनी शहपुरा निवासी रानू बरमैया के मुताबिक रात में जयमाला होने से पहले उन्होंने करीब तीन लाख की ज्वेलरी उतारकर ट्रॉली बैग में रख दी थी। इसके बाद आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहन कर कार्यक्रम में चले गए। घटना के पूर्व दोपहर में एक युवक-युवती हॉल को शादी के लिए बुक कराने की बात कहकर रानू के कमरे में पहुंचे। यहां उन्होंने कमरे को देखने के साथ ही रेकी कर ली। शाम को जयमाला के दौरान आरोपी ट्रॉली बैग लेकर भाग गए। फरार हो गए थे



