संस्कारधानी में शुरू हुई मां की रसोई।
संस्कारधानी में शुरू हुई मां की रसोई।
शिर्डी के साईं बाबा की तर्ज पर है भोजन व्यवस्था।
जबलपुर। पीड़ित मानवता की निस्वार्थ सेवा हो। तो वह लोग कभी पीछे नहीं हटते। जिनके हृदय में मानवता का निवास होता है, और मानवता शब्द मां से ही शुरू होता है। शहर में लोगों को स्वास्थ्य वर्धक और उनकी जेब के अनुरूप, स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के लिए,पनाह फाउंडेशन ने एक नई पहल की है। विजयनगर स्थित, दीनदयाल चौक से कुछ कदम एम आर फोर रोड पर चलने पर मां की रसोई की शुरुआत हुई है। जहां शिर्डी के साईं बाबा की तर्ज पर हर आने वाले व्यक्ति को, भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। और इसके साथ ही हर जरूरतमंद व्यक्ति को, सस्ती दरों पर बेहतर भोजन, घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। होम टिफिन की सुविधा यह आसानी से मिल जाएगी।
इस रसोई की शुरुआत 8 जुलाई 2021 को पनाह फाउंडेशन की तरफ से प्रदीप श्रीवास्तव इंदिरा श्रीवास्तव द्वारा मिलकर की गई। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव पूजा श्रीवास्तव,गौरव सोनी अभिषेक ठाकुर उपस्थित रहे। सभी ने इस नेक काम की सराहना की। आज के दौर में जरूरत है, जरूरतमंद लोगों तक दो वक्त का भोजन पहुंचाना, उन्हें भोजन कराना। अंकित श्रीवास्तव और उनकी टीम इस काम को बखूबी कर रही है।