बंद कराएं शराब का अवैध व्यापार, जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
मण्डला। आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले में गली गली बिक रही अवैध शराब के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया है। धार्मिक नगरी होने के नाते मण्डला में शराब का व्यापार प्रतिबंधित है उसके बाद भी मण्डला शहर सहित जिले के हर गांव में अवैध रूप शराब बेची जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहुलाल सिंह को ज्ञापन सौंपकर शराब के इस अवैध व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही करवाने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस और आबकारी विभाग को जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जाती है और शराब के इस अवैध व्यापार को संरक्षण दिया जा रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शराब का यह अवैध व्यापार बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी गांव गांव से आंदोलन शुरू करेगी और सड़कों पर आकर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, सैयद मंजूर अली, पार्षद हिमांशु बर्वे, कुलदीप कछवाहा, शिवम तिवारी, अरविंद झारिया सहित अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।