14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर अश्लीलता फैलाने वालों पर रोक लगाने एस पी को ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। श्रीमान पुलिस अध्यक्ष महोदय 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के नाम पर पश्चिम सभ्यता को बढ़ावा देने युवक युवती या 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे के नाम पर OYO होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, पार्क आदि और स्थान पर जाकर अश्लीलता फैलाने का काम करते हैं जिससे हमारे हिंदू संस्कृति पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसे शिव सेना हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी, निवेदन है कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वालो पर रोक लगाई जाए अन्यथा 14 फरवरी के दिन ovo होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, पार्क आदि पर अन्य स्थानों पर जाकर अश्लीलता फैलाने वालों को शिव सेना सबक सिखाने बाध्य होगी जिसकी जवाब दारी पुलिस प्रशासन की होगी, इस अवसर पर शैलेंद्र बारी, मुकेश सराठे, गजानंद गुप्ता, सुधीर ताम्रकार, विजय गोटिया, प्रमोद यादव, मोहित बर्मन, कुलदीप चौधरी,आदि लोग मौजूद रहें।



