खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशसिहोरा दर्पण
एसएमएस के बाद भी परेशान किसान

जबलपुर/सिहोरा। जबलपुर जिले में किसानों की मूँग पंजीयन SMS को लेकर पहले से ही परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर पीड़ित किसान धनीराम पटेल ने जिला कलेक्टर को एक आवेदन पत्र लिखकर समस्या को संज्ञान में लेने की बात रखी हैं। पीड़ित किसान ने मीडिया को बताया कि मेरी मूँग का पंजीयन किया गया था । मुझें sms ईश्वर दास वेयर हाउस गौरहा खुडावल(मझोली) के लिए मिला था ।
जब ये वहां माल लेकर पहुंचे तो इन्हें बताया गया कि बदली मैपिंग में अब उन्हें भवनपति वेयर हाउस जाना पड़ेगा। वे अपना माल पुनः लोड करके भवनपति वेयरहाउस में गए । और वहां उन्होंने माल तुलवा भी दिया, और पर्ची भी मिल गई, जब ये ऑपरेटर के पास पर्ची कम्प्यूटर में चढ़वाने गए तब उसने बताया कि इनकी मेपिंग फिर बदलकर ओम साईं वेयर हाउस मुरकुरु (मझोली) में कर दी गई है। इस प्रकार तो
प्रशासन की कार्य पद्धति ने किसान को फुटवाल बना दिया है।
किसान मारे मारे फिर रहे हैं, यहां वहां भटक रहे हैं।
बार बार , रातों रात मैपिंग बदले जा रहे हैं, कोई सूचना भी नही दी जाती। जहाँ तक इस के कारण
किसानों को माल परिवहन का भी बोझ उठाना पड़ रहा है। मानसिक यातना अलग से झेलनी पड़ रही है। इस समय खेत मे धान की बुवाई का समय है। उसके लिए एक एक दिन भारी है। लेकिन देखा जाये तो इस समय वह सड़को पर भटक रहा है।
क्या करें किसान ? शासन करें निदान।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश



